हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

थौना जीप हादसाः घायल पांचवीं महिला ने भी 17 दिनों बाद तोड़ा दम, लोगों ने सरकार से की ये मांग - थौना जीप हादसा सरकाघाट

21 मई को सरकाघाट में जीप हादसा हुआ था. इस हादसे में पांच महिलाएं और दो पुरुष घायल हो गए थे. इनमें से दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि मंडी ले जाते समय दो महिलाओं की मौत हो गई थी.

road accident
थौना जीप हादसा

By

Published : Jun 8, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 6:48 PM IST

सरकाघाट/मंडी:सरकाघाट की थौना पंचायत में 21 मई को हुए जीप हादसे में घायल हुई पांचवीं महिला ने भी 17 दिनों के बाद दम तोड़ दिया. घायल महिला कोमा में ही थी और आईजीएमसी में उपचाराधीन थी. महिला सरला देवी पत्नी रोशल गैहरा की निवासी थी. महिला की मौत से थौना पंचायत में शोक की लहर है.

हादसे में घायल महिला की मौत

पंचायत के प्रधान रंगीला राम ने बताया कि महिला इतने दिनों से शिमला में ही उपचाराधीन थी और उसने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया. महिला का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बता दें कि 21 मई को राशन डिपो से एक ट्राला ‌जीप में राशन लाते समय ट्राला जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में पांच महिलाएं और दो लोग घायल हो गए थे. इनमें से दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो महिलाओं की मौत मंडी ले जाते समय हो गई थी. इनमें से यह अंतिम महिला बची थी जिसने अब दम तोड़ दिया है.

लोगों ने की पीएचसी में स्टाफ की मांग

इस हादसे में अब सभी घायल महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि घायल दोनों पुरुष स्वस्थ हैं. उधर, स्थानीय लोगों में इस घटना के चलते बहुत अधिक रोष है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि एक तो पीएचसी में पूरा स्टाफ हो और हमेशा एक एंबुलेंस भी होनी चा‌हिए. अगर यहां पर पूरा स्टाफ और एंबुलेंस की सुविधा होती तो आज हादसे में घायल महिलाओं की मौत नहीं होती.

ये भी पढ़ें:असुरक्षित स्कूल भवनों को बचाने की कवायद शुरू, शिक्षा निदेशालय ने मांगा रिकॉर्ड

Last Updated : Jun 8, 2021, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details