करसोगः उपमंडल करसोग में शिक्षक पति के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला ने आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. पुलिस ने सोमवार को शिमला पहुंचकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. इस जुर्म में पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पति के हमले में घायल हुई महिला पिछले करीब एक सप्ताह से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी.
कहासुनी पर पत्नी पर तेजधार हथियार से कर दिया था हमला
बता दें, कि कला अध्यापक झाबर राम ने 10 मई को कहासुनी पर पत्नी मोनिका पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया था. इस दौरान बीच बचाव करते हुए झाबर राम की मां और भाई भी जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया. वहीं, झाबर राम की पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया था. जहां उसने करीब एक सप्ताह के बाद दम तोड़ दिया. इस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर दिया है.