मंडी:सूचना एंव जनसंपर्क विभाग लोगों को कोरोना के खिलाफ नाटक और स्थानीय कलाकारों के जरिए जागरूक कर रहा है. विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि लोगों को सजग रहने और लापरवाही न बरतने के संदेश और सीख के साथ लंबरदार और मुंशी के तौर पर विभाग के दो किरदार बाजार में घूमते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसे मंडी जिले के अन्य उपमंडलों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा है.
नुक्कड़ नाटक के जरिए कोरोना से बचने का संदेश
'जब तक कोरोना है, लापरवाह नहीं होना है’, लोगों को यह संदेश और सीख दे रहे हैं धाकड़ गैहरू लंबरदार और उनके मुंशी. वह मंडी बाजार और गली-गली घूम कर लोगों को कोरोना को लेकर सावधानी बरतने को लेकर चेता रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के राहत भरे संकेतों के बीच यह समझना जरूरी है कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. इसलिए पूरी तरह सावधान रहें. गैहरू लंबरदार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए कोरोना कर्फ्यू में ढिलाई की है, लेकिन कोरोना का खतरा अब भी बरकरार है. ऐसे में लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें. बेवजह घरों से न निकलें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं. स्वच्छता का ध्यान रखें. मास्क को सही तरीके से पहनें. हाथों को बार-बार धोते रहें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें. लोगों से मिलते हुए दो गज की दूरी के नियम का पालन करें.