सुंदरनगर: फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर सुंदरनगर में प्रशिक्षु वाइल्ड लाइफ क्राइम की जानकारी ले रहे हैं. वाइल्ड लाइफ संस्थान देहरादून के सीनियर ऑफिसर डॉ. सीपी शर्मा प्रशिक्षण हासिल कर रहे देश के रेंज ऑफिसर और फॉरेस्ट गार्डों को तकनीकी जानकारी दे रहे हैं.
ये अधिकारी देंगें प्रशिक्षण
उनके साथ ही वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक के नोडल अधिकारी एसके गुप्ता, वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो में डेपुटेशन पर रहे हिमाचल पुलिस के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आइजी रामेश्वर ठाकुर और वाइल्ड लाइफ केस एक्सपर्ट लखनऊ के सुरेश चंद यादव भी उन्हें प्रशिक्षण देंगे.
संस्थान के निदेशक ने दी जानकारी
संस्थान के निदेशक डॉ. एचके सर्वटा ने बताया कि प्रशिक्षुओं को वाइल्ड लाइफ क्राइम से संबंधित हर प्रकार की स्थितियों से अवगत करवाया जा रहा है, ताकि आवश्कता पड़ने पर वे उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में इस्तेमाल कर सकें. इस प्रकार की जानकारी होने पर जानवरों से क्राइम से जुड़े मामलों की जांच अपने स्तर पर करने की सुविधा मिलेगी.
हिमाचल के विभिन्न जिलों से फॉरेस्ट गार्ड ले रहे प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण शिविर में उत्तराखंड, कनार्टक, तमिलनाडू व मध्यप्रदेश के 38 रेंज अधिकारी और हिमाचल के विभिन्न जिलों से 26 फॉरेस्ट गार्ड प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने कहा की इसके अतिरिक्त इस विशेष सत्र के लिए ट्राइबल एरिया में पहले से ही तैनात 20 अतिरिक्त फॉरेस्ट गार्ड भी वाइल्ड लाइफ क्राइम के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:यहां बिटिया के जन्म पर बर्फ के बीच थिरकता है पूरा गांव, जश्न मनाकर करते हैं बेटी का स्वागत