हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के 5 खिलाड़ी पेंचक सिलाट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र में दिखाएंगे दमखम - पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दो दिवसीय जिलास्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया जा रहा है. वहीं, जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन सब जूनियर और जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता 13 से 16 जनवरी तक नंदेड, महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही है. (Martial arts training camp in Mandi)

Martial arts training camp in Mandi.
मंडी में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर.

By

Published : Jan 7, 2023, 2:40 PM IST

मंडी:जिला मंडी पेंचक सिलाट एस्सोसिएशन द्वारा दो दिवसीय जिलास्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर टीटी हाल पड्डल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को ट्रेनिंगइवेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर में 20 के लगभग खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. वहीं, मंडी जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन सब जूनियर और जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए हुआ है. (Martial arts training camp in Mandi)

प्रतियोगिता में 2 लड़कियां और 3 लड़के शामिल हैं. यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता इण्डियन पेंचक सिलाट फेडरेशन द्वारा 13 से 16 जनवरी तक नंदेड, महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी. मंडी जिला पेचंक सिलाट एसोसिएशन के महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट है. पेचंक सिलाट भारत में भी खेल मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है.

मंडी में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर.

केंद्र सरकार में नौकरी के लिए खेल कोटे में भी पेचंक सिलाट शामिल किया गया है. मंडी जिले के यह चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता इण्डियन पेंचक सिलाट फेडरेशन द्वारा 13 से 16 जनवरी तक नंदेड, महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही है. (Mandi pencak Silat Association) (Indian Pencak Silat Federation) (National Competition in Maharashtra)

ये भी पढ़ें:सोलन के ठोडो मैदान में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, दो दिन तक दमखम दिखाएंगी 9 टीमें

ABOUT THE AUTHOR

...view details