हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के मंडी में होने वाली सेना भर्ती एक बार फिर स्थगित, यहां से लें पूरी जानकारी - Mandi Army News

जिला मंडी कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवकों के लिए मंडी के पड्डल मैदान में भारतीय थल सेना की 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2020 तक होने वाली भर्ती कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई है. भर्ती निदेशक कर्नल मंडी एम राजा राजन ने इसकी पुष्टि की है.

Indian Army recruitment postponed
मंडी में होने वाली सेना भर्ती स्थगित.

By

Published : Sep 12, 2020, 7:57 PM IST

मंडी: हिमाचल के जिला मंडी कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवकों के लिए भारतीय थल सेना की 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2020 तक होने वाली भर्ती कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई है. भर्ती निदेशक कर्नल मंडी एम राजा राजन ने इसकी पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि 2020-21 की सेना की खुली भर्ती का आयोजन जो दिनांक 06 अक्टूबर 2020 से 14 अक्टूबर 2020 तक सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन).

सैनिक तकनीकी (गोला बाररूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए किया जाना था, लेकिन COVID-19 के दुष्प्रभाव के कारण केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिल पाई इसलिए यह भर्ती कुछ महीनों के लिए स्थगित तक कर दी गई है.

पड्डल मैदान, मंडी.

भर्ती निदेशक ने कहा कि इस भर्ती का जब भी फिर से आयोजन किया जाएगा तो उसके लिए पुनः रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. जिन अभ्यर्थीयों ने 20 सितंबर 2020 तक अपना रजिस्ट्रेशन किया होगा केवल उन्ही अभ्यर्थीयों कों भर्ती में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.

इसलिए सभी अभ्यर्थीयों को सूचित किया जाता है कि भर्ती में भाग लेने के लिए वे जल्दी से जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 20 सितंबर 2020 करें और जैसे ही सेना मुख्यालाय और केंद्र/राज्य सरकार द्वारा खुली भर्ती के आयोजन का आदेश मिलते ही भर्ती का दिनांक मीडिया के माध्यम से सूचित किया जायगा.

भर्ती निर्देशक कर्नल एम राजा राजन ने यह भी बताया कि सभी अभ्यर्थी चिंता ना करें और अपना शाररिक अभ्यास करते रहें, क्योंकि अल्प अवधि सूचना में भर्ती की अगली तारीख घोषित हो सकती है. उन्होंने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि भर्ती के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें. दलाल केवल आपको गुमराह कर सकते हैं.

भर्ती प्रक्रिया पुरी तरह कम्प्यूटराइज्ड और पारदर्शी है, इसलिए दलाल इसमें कुछ नही कर सकता है. अपनी मेहनत विश्वास करें. जाली प्रमाण लेकर आने वाले म्मीदवारों को पुलिस को सौंप दिया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details