हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने किया ध्वजारोहण - Independence Day 2020

जिला मंडी के सेरी मंच पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की. उद्योग मंत्री ने मंडी के सेरी मंच पर ध्वजारोहण किया.

transport minister bikram singh
बिक्रम सिंह

By

Published : Aug 15, 2020, 6:01 PM IST

मंडी:आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर आज सुबह 7:30 बजे झंड़ा फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. जिला मंडी के सेरी मंच पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया.

इस अवसर पर उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की. उद्योग मंत्री ने इंदिरा मार्केट परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया. उन्होंने गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उद्योग मंत्री ने मंडी के सेरी मंच पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस और होम गार्ड की टुकड़ियों के निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली.

वीडियो रिपोर्ट

बिक्रम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 15 अगस्त का दिन सभी देशवासियों के लिए एक गौरवमयी दिवस है. वर्ष 1947 को इसी दिन स्वतंत्रता सेनानियों के लंबे संघर्ष और सर्वोच्च बलिदानों के बाद हम ने आजादी हासिल की और स्वराज का सपना साकार किया. उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों के तप, त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए नमन किया. इसके साथ ही देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने में प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

उद्योग मंत्री ने समारोह में फ्रंट लाईन कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में 40 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. कोरोना महामारी के चलते समारोह में सोशल डिस्टेसिंग व अन्य सभी मानकों का पूरा पालन किया गया.

समारोह में नाचन के विधायक विनोद कुमार, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, जिला परिषद की अध्यक्ष सरला ठाकुर, नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, जिला बीजेपी अध्यक्ष रणवीर सिंह, एपीएमसी अध्यक्ष दलीप ठाकुर, पूर्व विधायक डी.डी. ठाकुर व कन्हैया लाल, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में 15 पंचायतों की बिजली गुल, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई ये गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details