मंडी: प्रदेश में सब ट्रॉपिकल हॉर्टिक्लचर इरिगेशन एंड वैल्यू एडिशन प्रोजेक्ट (एचपीशिवा) शुरू किया गया है. जोगिन्द्र नगर वन मण्डल के तहत शेरपुर गांव में पीपल का पौधा लगाकर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया. इस कार्यक्रम में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य और बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि थे.
इस दौरान मंत्री ने कहा कि वन विभाग द्वारा शेरपुर गांव में 200 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 19 जुलाई को पनारसा में राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ किया गया था. जिसके दौरान 20 से 24 जुलाई तक प्रदेश भर में पौधे लगाए गए.
मंत्री महेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत मंडी जिला में 110 जगहों पर 354 हेक्टेयर भूमि में 3 लाख 70 हजार 500 पौधे लगाए गए जबकि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में 67 हेक्टेयर भूमि पर 18,000 पौधे लगाए गए.