हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चस्वाल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, तनेहड़ की टीम ने मारी बाजी - Sports news

चस्वाल में स्वतंत्रता सेनानी रामसिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता के विजेता के रुप में तनहेड़ ने बाजी मारी और घरवासड़ा उपविजेता रहा. विजेता टिमों को प्रथम प्राइज 4100 रुपये, उपविजेता को 3100 रुपये और खिलाड़ियों को मोमेंटो दिए गए.

वॉलीबॉल गेम
Volleyball game

By

Published : Feb 7, 2021, 7:38 AM IST

Updated : Feb 7, 2021, 2:21 PM IST

धर्मपुर/मंडी:जिले के धर्मपुर क्षेत्र के चस्वाल में स्वतंत्रता सेनानी रामसिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया जिसमें चस्वाल, भडडु, घरवासड़ा की 2-2 टीमों ने भाग लिया. इसके अलावा सधोट और तनेहड़ की टीमें भी प्रतिस्पर्धा में शामिल थीं.

तनहेड़ ने मारी बाजी, घरवासड़ा रहा उपविजेता

वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता के रूप में तनहेड़ ने बाजी मारी और घरवासड़ा उपविजेता रहा. विजेताओं को सुरेश कुमार ने इनामी राशि वितरित की. विजेता टिमों को प्रथम प्राइज 4100 रुपये, उपविजेता को 3100 रुपये और खिलाड़ियों को मोमेंटो दिए गए.

चस्वाल युवक मंडल ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतिस्पर्धा का संचालन चस्वाल युवक मंडल की ओर से किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्रयोह वार्ड से जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया से करवाया गया. बता दें कि चस्वाल में खेल मैदान संजय कुमार पराशर ने बनाया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कहां कितना रहेगा तापमान, मौसम का कैसा रहेगा मिजाज, जानें यहां

Last Updated : Feb 7, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details