धर्मपुर/मंडी:जिले के धर्मपुर क्षेत्र के चस्वाल में स्वतंत्रता सेनानी रामसिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया जिसमें चस्वाल, भडडु, घरवासड़ा की 2-2 टीमों ने भाग लिया. इसके अलावा सधोट और तनेहड़ की टीमें भी प्रतिस्पर्धा में शामिल थीं.
तनहेड़ ने मारी बाजी, घरवासड़ा रहा उपविजेता
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता के रूप में तनहेड़ ने बाजी मारी और घरवासड़ा उपविजेता रहा. विजेताओं को सुरेश कुमार ने इनामी राशि वितरित की. विजेता टिमों को प्रथम प्राइज 4100 रुपये, उपविजेता को 3100 रुपये और खिलाड़ियों को मोमेंटो दिए गए.