सुंदरनगर: शनिवार को सुंदरनगर शहर को विधायक राकेश जम्वाल ने हिमाचल टूरिज्म के नवनिर्मित 'द सुकेत' फैमिली कैफे का उद्घाटन किया. हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट ने इस कैफे पर 69.08 लाख रुपये खर्च किए हैं.
सुंदरनगर में खुला हिमाचल टूरिजम का फैमिली कैफे, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मिलेगी सुविधा - टूरिज्म को बढ़ावा
विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि 'द सुकेत' सुंदरनगर शहर में स्थित एतिहासिक शुकदेव ऋषि की तपोस्थली शुकदेव वाटिका व एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक आकर्षण का केंद्र बनने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर ही सुंदरनगर में 'द सुकेत' एक उदाहरण पेश करेगा.
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि 'द सुकेत' सुंदरनगर शहर में स्थित एतिहासिक शुकदेव ऋषि की तपोस्थली शुकदेव वाटिका व एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक आकर्षण का केंद्र बनने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर ही सुंदरनगर में 'द सुकेत' एक उदाहरण पेश करेगा. उन्होंने कहा कि बिलासपुर के बाद कुल्लू तक प्रदेश टूरिज्म का एक मात्र रेस्टोरेंट व टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर हैं.
राकेश जंवाल ने कहा कि 'द सुकेत' के माध्यम से अब शहरवासियों को भी एचपीटीडीसी के लाजवाब व्यजनों को चखने का मौका मिलेगा.