हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में मंडी का चहड़ी गांव बना मिसाल, लोगों ने खुद पक्की की गांव की सड़क - माता मुरारी मंदिर

मंडी के विकास खंड बल्ह के चहड़ी गांव में लोगों ने लॉकडाउन के बीच स्वेच्छा से पत्थर काटकर गांव की सड़क को पक्का कर एक मिसाल कायम की है. गलचु नाला से नैना माता मंदिर तक ग्राम पंचायत की ओर से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन लॉकडाउन लगने से यह निर्माण कार्य चहड़ी गांव से कुछ दूरी पर ही रुक गया था. सभी लोगों ने स्वेच्छा से बिना किसी पैसे के काम किया और चहड़ी गांव को पूरी तरह से सड़क सुविधा से जोड़ दिया है.

Chehdi village
गांव की सड़क को पक्का करते हुए लोग.

By

Published : May 27, 2020, 8:33 AM IST

मंडी: कोरोना संकट के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच जिंदगी और विकास की रफ्तार पूरी तरह से रुक गई है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मंडी के विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत दसेहडा के चहड़ी गांव में लोगों ने लॉकडाउन के बीच स्वेच्छा से पत्थर काटकर गांव की सड़क को पक्का कर एक मिसाल कायम की है. गौरतलब है गलचु नाला से नैना माता मंदिर तक ग्राम पंचायत की ओर से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन लॉकडाउन लगने से यह निर्माण कार्य चहड़ी गांव से कुछ दूरी पर ही रुक गया था. इसके आगे के रास्ते में सख्त पत्थर थे, जिन्हें काटकर सड़क निर्माण करना बहुत ही मुश्किल था.

स्थानीय प्रशासन से काम करने की छूट मिलते ही बीडीसी तारा तुंगला की अगुवाई में स्थानीय गांववासियों ने खुद ही अपने गांव तक सड़क पहुंचाने का फैसला किया. जानकारी देते हुए बीडीसी तारा तुंगला ने बताया कि इस लॉकडाउन मे प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सड़क का निर्माण किया गया है. इस काम में सभी लोगों ने स्वेच्छा से बिना किसी पैसे के काम किया और चहड़ी गांव को पूरी तरह से सड़क सुविधा से जोड़ दिया है.

बीडीसी ने कहा कि इस काम मे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा और सख्त पत्थर के कारण एक समय सड़क निकलना मुश्किल भी लग रहा था, लेकिन सभी लोगों के सहयोग और मेहनत से सड़क को गांव तक पहुंचाने में वह सफल रहे. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सड़क को माता मुरारी मंदिर तक जाने वाली सड़क के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे पंचायत के अन्य लोगों व गांव की जनता को आने वाले समय में इसका फायदा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details