हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: करसोग में लॉकडाउन की अपील का व्यापक असर, घरों से नहीं निकल रहे लोग - Police on the borders

मंडी और शिमला जिला की सीमाओं पर पुलिस मुस्तैद है. इन दिनों जिला में आने वाले हर वाहन को तलाशी के बाद ही छोड़ा जा रहा है. प्रशासन की सख्ती के कारण शिमला करसोग रोड वीरान पड़ा है. प्राइवेट गाड़ियों को एमरजेंसी में ही पूछताछ के बाद छोड़ा जा रहा है.

impact of the lockdown
करसोग में लॉकडाउन

By

Published : Mar 28, 2020, 8:37 PM IST

मंडी: करसोग में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इसे कोरोना का खौफ कहें या लोगों की जागरूकता, लेकिन सच्चाई ये है कि गांव की गलियां सुनसान है, खैत लोगों के बिना सुने है. कोई भी इन दिनों घरों से बाहर नहीं निकल रहा है.

जिला मंडी के उपमंडल के सतलुज नदी के साथ सबसे घनी आबादी वाला शाकरा गांव कोरोना के खौफ से वीरान पड़ा है. लोग घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं. इन दिनों खेतों में कोई काम करते हुए नजर नहीं आ रहा है. गांव में सभी दुकानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर देखने को मिल रहा है.

वीडियो.

दुकानें निर्धारित समय में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ही खुल रही है. राहत की बात है कि दुकानों में शहरों की तरह भीड़ नहीं जुट रही है. लोग जरूरत के हिसाब से ही दुकानों में उचित दूरी बनाकर समान खरीद रहे हैं. लोगों की इस जागरूकता का निश्चित तौर पर कोरोना से लड़ने में बड़ा सहयोग मिलेगा.

सतलुज नदी के पार जिला शिमला की सीमा शुरू हो जाती है. शिमला जिला की सुंदर पहाड़ ने नीचे शकरौडी गांव में भी लोग लॉकडाउन अपील का पूरा सहयोग कर रहे हैं. मंडी और शिमला जिला की सीमाओं पर पुलिस मुस्तैद है. इन दिनों जिला में आने वाले हर वाहन को तलाशी के बाद ही छोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:COVID-19: CM जयराम ठाकुर ने BJP कार्यकर्ताओं से कोरोना प्रभावितों की मदद का किया आह्वान

ABOUT THE AUTHOR

...view details