करसोग:जिला मंडी के करसोग में लॉकडाउन का व्यापक असर दिख रहा है. प्रदेश को लॉकडाउन करने के लिए पुलिस काफी सतर्क है. डीएसपी अरुण मोदी ने सड़क पर उतरकर खुद मोर्चा संभाल रखा है.
करसोग बस स्टैंड के समीप पुलिस ने नाका लगाया हुआ है. यहां इमरजेंसी में आने-जाने वाले वाहनों को पूरी छानबीन करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है. वहीं, बाजार में नियमित तौर पर पुलिस गश्त लगा रही है. करसोग में आवश्यक खाद्य वस्तुओं और दवाईयों की दुकानों को छोड़कर बाजार पूरी तरह से बंद है. कोरोना के खौफ से लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
करसोग बाजार में भी बहुत कम लोग सामान खरीदने आ रहे हैं. वाहनों की आवाजाही ठप होने से सड़कें भी वीरान पड़ी है. इस दौरान जो कुछ एक वाहन सड़कों पर आ रहे हैं, ऐसे वाहनों की तलाशी लेने के बाद ही छोड़ा जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते करसोग सिविल अस्पताल में भी लोगों की भीड़ नहीं है. इमरजेंसी होने पर ही लोग डॉक्टर के पास चेकअप के लिए पहुंच रहे हैं.