मंडी: मंडी पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने मंडी शहर के बीर गांव में एक घर से छापेमारी के दौरान 501 अवैध शराब (Illicit Liquor) की बोतलें बरामद की. पुलिस ने हिमाचल प्रदेश आबकारी एक्ट (Excise Act) की धारा 39-1 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले को अगली छानबीन के लिए सदर थाना में तैनात एएसआई ललित कुमार (ASI Lalit Kumar) के हवाले कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (Superintendent of Police Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने जब प्रभारी मनोज वालिया की अगुवाई में सदर क्षेत्र के गांव बीर में जितेंद्र ठाकुर के घर पर छापा मारा तो उसे वहां से उना नंबर वन की 300 बोतलें तथा संतरा देसी की 201 बोतलें मिली. उन्होंने कहा कि इस तरह का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.