मंडी: जिला में वन विभाग की टीम को अवैध लकड़ी पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देते हुए पनारासा रेंज से एक जीप से देवदार के 66 स्लीपर बरामद किये हैं. दबिश के दौरान चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. बरामद लकड़ियों की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम ने पनारसा रेंज के अंर्तगत जवालापुर के देवखान में नाके के दौरान बलैरो पिकअप को रोका और उसमें से देवदार के 66 स्लीपर बरामद किये. जीप में सवार चालक मौके से भागने में कामयाब रहा.