हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में वन विभाग में पकड़ी देवदार की लकड़ी से भरी छोटी गाड़ी, 30 नग किए बरामद, केस दर्ज

मंडी के तहत करसोग में वन विभाग ने देवदार की लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी है. इस दौरान देवदार के कुल 30 नग बरामद किए गए. वहीं, इस मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Illegal Deodar wood caught in Karsog
Illegal Deodar wood caught in Karsog

By

Published : Feb 28, 2023, 6:44 PM IST

करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में वन विभाग ने देवदार की लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी है. इस दौरान देवदार के कुल 30 नग बरामद किए गए. जिसकी पैमाईश करने पर लकड़ी का वोलियम 1.8 घन मीटर पाया गया. इस मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन मंडल करसोग के खनोखडी बिट के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान रायगढ़ भुलाह में HP 87 -2336 छोटी गाड़ी से करीब 30 देवदार के नंग (1.8 घनमीटर) बरामद किए हैं.

गश्त के दौरान जब गाड़ी में देवदार के नग लोड किए जा रहे तो वन विभाग की टीम को शक हुआ. जिस पर टीम ने गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी में देवदार की अवेध लकड़ी पाई गई. विभाग ने लकड़ी से भरी गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस को इस बात की सूचना दी और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, अवैध लकड़ी से भरी गाड़ी को करसोग लाया गया है.

भूमि सिंह के नेतृत्व में मिली सफलता: वन विभाग ने लकड़ी पकड़ने की सफलता वन परिक्षेत्र अधिकारी भूमि सिंह के नेतृत्व में हासिल की है. इस दौरान टीम में वन रक्षक उत्तम चन्द, वन रक्षक विक्रांत चौहान व रामलाल आदि शामिल रहे. मामले की पुष्टि डीएफओ कृष्ण बाग नेगी ने की है.

ये भी पढे़ं:पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल का जवान पवन कुमार शहीद, इलाज के दौरान तोड़ा दम

ये भी पढ़ें:Amalaki Ekadashi 2023: 3 मार्च को मनाई जाएगी आमलकी एकादशी, जानें महत्व और व्रत पारण का समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details