करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में वन विभाग ने देवदार की लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी है. इस दौरान देवदार के कुल 30 नग बरामद किए गए. जिसकी पैमाईश करने पर लकड़ी का वोलियम 1.8 घन मीटर पाया गया. इस मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन मंडल करसोग के खनोखडी बिट के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान रायगढ़ भुलाह में HP 87 -2336 छोटी गाड़ी से करीब 30 देवदार के नंग (1.8 घनमीटर) बरामद किए हैं.
गश्त के दौरान जब गाड़ी में देवदार के नग लोड किए जा रहे तो वन विभाग की टीम को शक हुआ. जिस पर टीम ने गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी में देवदार की अवेध लकड़ी पाई गई. विभाग ने लकड़ी से भरी गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस को इस बात की सूचना दी और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, अवैध लकड़ी से भरी गाड़ी को करसोग लाया गया है.