मंडी:नशा मुक्त हिमाचल बनाने में सरकार से लेकर प्रशासन तक दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन नशे के सौदागरों ने युवा तबके को नशे के मकड़जाल में फंसाकर चांदी काटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पुलिस को कोरोना के साथ-साथ नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर भी नकेल लगाने के लिए नजर रखना पड़ रही है.
छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी की बात की जाए तो यहां कुछ दिनों में पुलिस ने 31 हजार पौधे जब्त किए है. वहीं, अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाने वाला जोगिंद्रनगर में भी पुलिस ने 615 पौधों को जब्त किया है. पुलिस लगातार ऐसे इलाकों में दबिश देकर कार्रवाई कर रही है. जहां नशा जगह-जगह उगाकर युवा पीढ़ी को तबाह करने की साजिश बदमाशों ने रची है.