मंडी: डेंगू की समस्या देशभर में सिरदर्द बनी हुई है. हर साल सैंकड़ों लोगों की डेंगू से मौत हो रही है. हिमाचल प्रदेश में भी डेंगू का कहर लगातार बना रहता है, लेकिन अब इस जानलेवा रोग डेंगू के संचरण को कम और मच्छरों पर नियंत्रण किया जा सकेगा. यह शोध आईआईटी मंडी और इंस्टीट्यूट फॉर स्टेम सेल साइंस एंड रीजेनरेटिव मेडिसिन, बेंगलुरु के शोधकर्ताओं ने साथ किया है. इस शोध के दूरगामी परिणाम निकलेंगे.
डेंगू के खिलाफ महत्वपूर्ण:जानकारी के मुताबिक टीम ने ऐसी बायोकेमिकल प्रक्रियाओं की खोज की है, जोकि डेंगू पैदा करने वाले मच्छर के अंडों को कठिन परिस्थितियों में जीवित रहने और अनुकूल परिस्थितियों में फिर से जीवित होने योग्य बनाती हैं. यह शोध मच्छरों द्वारा फैलाई जाने वाली बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. जोकि अधिक प्रभावी वेक्टर नियंत्रण उपायों के लिए एक नई आशा प्रदान करता है.
कृषि कीटों के लिए फायदेमंद: इस शोध के विवरण को पीएलओएस बायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित किया गया है. वहीं, कृषि कीटों के मामले में भी यह शोध अहम साबित होगा. इस शोध से प्राप्त जानकारी से संभावित रूप से मानसून की बारिश के बाद मच्छरों के पुनः प्रसार को रोका जा सकता है. मानसून के बाद मच्छरों और रोग संचरण के जोखिम बढ़ जाते हैं. इस शोध से प्राप्त जानकारी के रोग नियंत्रण के अलावा भी कई प्रयोग हो सकते हैं.