मंडी: आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने बेकार ’प्लास्टिक (पीईटी) बोतलों’ से असरदार फेस मास्क बनाने की स्वदेशी तकनीक विकसित की है. आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुमीत सिन्हा राय ने अपने शोध विद्वान आशीष काकोरिया और शेषनाग सिंह चंदेल के साथ बेकार प्लास्टिक बोतल से नैनो-नॉनवोवन मेम्ब्रन की एक पतली परत विकसित है.
कणों को फिल्टर करने में एन 95 रेस्पिरेटर और मेडिकल मास्क के बराबर सक्षम है. इस प्रोडक्ट का विकास और परीक्षण आईआईटी मंडी के मल्टीस्केल फैब्रिकेशन और नैनो टेक्नोलॉजी लेबोरेटरी में किया गया है. इंसान के बाल लगभग 50 माइक्रोमीटर (0.05 मिमी) मोटे होते हैं जबकि आईआईटी मंडी में विकसित नैनोफाइबर के फाइबर इंसान के बाल से 250 गुना ज्यादा बारीक हैं. मास्क के लिए शोध टीम के विकसित किए हुए नैनो-नॉनवेवन मेम्ब्रेन की एक पतली परत 0.3 माइक्रोन तक के अत्यंत सूक्ष्म वायु कणों को फिल्टर करने में 98 प्रतिशत से अधिक सक्षम हैं.
ये कण सबसे अधिक अंदर घुसने वाले माने जाते हैं और इन्हें रोकना सबसे मुश्किल होता है. अब शोधकर्ताओं का लक्ष्य बाजार के मेल्ट-डाउन फैब्रिक मास्क (माइक्रोफाइबर वाले) के बदले अल्ट्रा-फाइन नैनोफाइबर-आधारित मास्क के उपयोग को बढ़ावा देना है.
इस खोज पर आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुमीत सिन्हा राय ने कहा, नैनोफाइबर फेस मास्क के लिए चमत्कार कर सकते हैं. किसी अच्छे फेस मास्क के दो बुनियादी मानक हैं. वायु कण और प्रदूषक रोकने की क्षमता और खुल कर सांस लेने की सुविधा. बाजार के मेल्ट-डाउन फैब्रिक की कीमत तो कम है पर इसमें खुल कर सांस नहीं आती है. हालांकि आम तौर पर उपलब्ध 3-प्लाई सर्जिकल मास्क में सांस लेना आसान है, पर यह असरदार नहीं है.
ऐसे में नैनोफाइबर वाले मास्क आपको खुल कर सांस लेने की सुविधा देने के साथ हवा में मौजूद छोटे कणों को रोकने में भी असरदार हैं. आशा है इस तकनीक से मास्क के औद्योगिक उत्पादन के लिए इच्छुक भागीदार आगे आएंगे.
नैनो फाइबर मास्क
नैनो फाइबर विकसित करने के लिए डॉ. सुमीत सिन्हा राय और उनकी टीम ने प्लास्टिक की बोतलों की ‘इलेक्ट्रोस्पिनिंग’ कर बेहद बारीक टुकड़े कर दिए और इन्हें कई सॉल्वेंट के घोल में डाला और फिर इस घोल से नैनोफाइबर प्राप्त किए. बैक्टीरिया और संक्रामक तत्वों को हटा कर नैनोफाइबर के उपयोग के सुरक्षा मानकों को पूरा किया. इस तरह बने मास्क से बाजार के मास्क की तुलना में सांस लेना आसान होता है.
डॉ. सुमीत ने इलेक्ट्रोस्पिनिंग आधारित बेकार प्लास्टिक की बोतल से फिल्टर मेम्ब्रेन बनाने की तकनीक के प्रोविजनल पेटेंट के लिए आवेदन कर दिया है. लेबरोटरी में निर्माण सामग्री की लागत लगभग 25रु./मास्क है. हालांकि औद्योगिक उत्पादन में यह लागत लगभग आधी हो जाएगी. आईआईटी मंडी में विकसित मास्क के प्रभावी होने पर इसमें लगे संस्थान के शोध विद्वान आशीष काकोरिया ने कहा कि ये अल्ट्राफाइन फाइबर हवा को कम से कम रोकते हैं.