मंडीःभारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के पूर्व छात्र डाॅ. नवनीत चंद्र वर्मा को भारतीय राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक अकादमी ने उत्कृष्ट शोध के लिए के राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है. आईआईटी मंडी से 2020 में पीएचडी पूरी कर चुके डाॅ. नवनीत चंद्र वर्मा को कार्बोजेन नैनोपार्टिकल की रसायनिक संरचना और कार्य संबंध और सुपर रिजॉल्यूशन लाइट माइक्रोस्कोपी में इनके उपयोग की बुनियादी समझ में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है.
मोलेक्यूल सुपर रिजॉल्यूशन नैनोस्कोपिक तकनीक का विकास
आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ बेसिक साइंस के प्रो. चयन नंदी के मार्गदर्शन में डाॅ. वर्मा ने उपयोग के अनुकूल सबसे आधुनिक सिंगल मोलेक्यूल सुपर रिजॉल्यूशन नैनोस्कोपिक तकनीक का भारत में पहली बार विकास कर प्रदर्शित किया कि इसमें जीवित कोशिका के सेल्युलर डायनॉमिक्स का नैनोमीटर रिजॉल्यूशन तक अध्ययन करने में कितना आसान है.
निदेशक ने जाहिर की खुशी
आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. अजीत के. चतुर्वेदी ने डाॅ. नवनीत चंद्र वर्मा की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ कहा कि आईआईटी मंडी के सभी लोगों के लिए यह गौरव का क्षण है कि डाॅ. नवनीत की थिसीस को सुप्रतिष्ठित इनयास राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 में कार्बन मटेरियल्स के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ थिसीस का पुरस्कृत किया गया है.