हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MANDI: पति को मोबाइल पर चैट करने से रोका तो पति ने कर डाली पत्नी की पिटाई, मामला दर्ज - Thrashing case in sundernagar

मंडी के सुंदरनगर थाना के अंतर्गत एक पत्नी ने अपने पति को पराई महिला से चैट करने से रोका तो पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. ऐसे में महिला ने पति की शिकायत पुलिस में कर कार्रवाई की मांग की है. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है. (Husband beat wife in Kangu Sundernagar) ( Domestic violence Case in Mandi)

Thrashing case in sundernagar
पति को मोबाइल पर चैट करने से रोका

By

Published : Dec 14, 2022, 1:06 PM IST

सुंदरनगर:मंडी के सुंदरनगर थाना के अंतर्गत घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक पत्नी ने अपने पति को पराई महिला से चैट करने से रोका तो पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. पत्नी ने यह सब पति का फोन देखने के बाद कहा लेकिन पति पहले तो इस तरह की बातचीत करने से मुकर गया और बाद में पत्नी की धुनाई कर दी. ऐसे में महिला ने पति की शिकायत पुलिस में कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. (Husband beat wife in Kangu Sundernagar) ( Domestic violence Case in Mandi) (Domestic violence in Sundernagar)

अक्सर शराब पीता था पति-पुलिस को दी शिकायत में कांगू क्षेत्र की महिला ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2009 में पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. वर्तमान में उनके दो बच्चे हैं. महिला ने बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीता है और उसे गाली गलौज कर परेशान करता रहता है. गत रोज रात करीब साढ़े सात बजे उसका पति घर आया तो महिला ने पति का फोन चलाने के लिए लिया. जिसमें उसने देखा कि उसके पति ने किसी महिला से चैट की थी.

पति के खिलाफ मामला दर्ज- जब उसने इसके बारे में पति से पूछा व समझाने लगी तो पति ने कहा कि ये चैटिंग उसने नहीं की है. इसी बात को लेकर उसके पति ने पत्नी के साथ बहसबाजी शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गई की पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी. ऐसे में पुलिस ने धारा 498(A), 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:छात्रों की पिटाई का मामला: प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज, शिक्षा उपनिदेशक ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details