धर्मपुर/मंडी: एक जून से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को चलाने के सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसे लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट व धर्मपुर ने तैयारियां शुरू कर दी है.
क्षेत्रीय प्रबंधक सरकाघाट व धर्मपुर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि विभाग ने बसों को चलाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसके चलते बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सभी चालकों व परिचालकों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा. चालकों और परिचालकों को बताया जाएगा कि कंटेनमेंट जोन से किसी भी सवारी को उतारा और चढ़ाया नहीं जाएगा.
नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बसों में बैठने वाली सवारियों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करवाई जाएगा, ताकि किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण होने की सूचना प्रशासन को दी जा सके. इसके अलावा बसों में सीटों को मार्क किया जा रहा है. उसके अनुसार ही गाड़ी में सवारियां बिठाई जायेगी.