मंडी: हिमाचल प्रदेश के एचआरटीसी के रिटायर हुए कर्मचारियों को अगस्त माह का पेंशन अभी तक नहीं मिला है, जिससे उनमें भारी रोष है. नाराज रिटायर कर्मचारियों ने एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन के नेतृत्व में मंडी में विशाल रैली निकाली. सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के बाद संगठन ने एक 13 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा.
इस आक्रोश रैली में सैकड़ों की तादाद में प्रदेश के अधिकतर जिलों से आए एचआरटीसी पेंशनधारकों ने भाग लिया. एचआरटीसी के पेंशनधारकों ने मंडी शहर में बस स्टैंड से स्कूल बाजार, चौहाट्टा से सेरी मंच तक विशाल आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान पेंशनधारकों ने अपनी मांगों को लेकर व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. पेंशनधारकों की रैली सेरी चानणी में संपन्न हुई जहां पर संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने आए हुए पेंशनधारकों को संबोधित किया.
इस मौके पर एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश के राज्य प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार ने एचआरटीसी से सेवानिवृत कर्मचारियों को परेशान करने का मन बना लिया है. प्रदेश में सरकार ही लोन पर चल रही है. प्रदेश के लाखों एचआरटीसी पेंशनर्स के लिए सरकार कोई प्रावधान करे.