हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग: HRTC डिपो बसें चलाने के लिए तैयार, सरकार के आदेशों का इंतजार - himachal pradesh news

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जारी कोरोना कर्फ्यू में पिछले करीब एक महीने से परिवहन सुविधा बंद है. इस बीच परिवहन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रही जनता के लिए राहत भरी खबर ये है कि अगर सरकार के आदेश मिलते हैं तो करसोग परिवहन निगम बसें चलाने को तैयार है.

HRTC Karsog depot, एचआरटीसी करसोग डिपो
फोटो.

By

Published : Jun 9, 2021, 8:22 PM IST

करसोग/मंडी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जारी कोरोना कर्फ्यू में पिछले करीब एक महीने से परिवहन सुविधा बंद है. सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में छूट देते हुए बंदिशों में जरूर कुछ ढील दी है, लेकिन परिवहन सुविधा पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. इस बीच परिवहन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रही जनता के लिए राहत भरी खबर ये है कि अगर सरकार के आदेश मिलते हैं तो परिवहन निगम बसें चलाने को तैयार है.

मंगलवार को निरीक्षण पर करसोग पहुंचे हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने इसके संकेत दिए हैं. सरकार से आदेश मिलते ही प्रदेश भर में बस सेवा फिर से आरंभ की जाएगी. कोरोनाकाल के इस मुश्किल समय में बसों में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए बसों को सैनिटाइज करने के बाद ही रुटों पर भेजा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

यही नहीं वापसी पर भी बसों को सेनेटाइज किया जाएगा. चालक और परिचालक को ड्यूटी के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा, ताकि बसों में सफर के दौरान कोरोना संक्रमण के फैलने के अंदेशे को समाप्त किया जा सके.

प्रबंध निदेशक ने करसोग में निर्माणाधीन बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया और बस स्टैंड के कार्य की प्रोग्रेस पर संतोषजनक जताया. इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड में एप्रोच के इश्यू को लेकर जल्द समाधान भी भरोसा दिया.

करसोग डिपो को मिलेंगी नई बसें

करसोग डिपो में लोगों को बार बार बसें खराब होने से पेश आ रही परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने नई बसें खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसमें पुरानी बसों को हटा कर इसकी जगह रुटों पर नई बसें चलाई जाएगी. जिसमें करसोग डिपो को भी नई बसें मिलेंगी.

इस तरह नई बसों को मिलने से यात्रियों का सफर सुरक्षित और आरामदायक होने जा रहा है. करसोग डिपो में बहुत सी बसें पुरानी हो चुकी हैं. जो कई बार रास्ते में खराब होने से खड़ी हो जाती हैं. इस कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में नई बसें मिलने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है.

बसों को नियमित तौर पर सैनिटाइज किया जाएगा

हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि अगर सरकार के आदेश मिलते हैं तो परिवहन निगम बसें चलाने को तैयार हैं. यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बसों को नियमित तौर पर सैनिटाइज किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि करसोग में निर्माणधीन बस स्टैंड की प्राग्रेस संतोषजनक है. एप्रोच को लेकर जो इश्यू है, उसे दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नई बसें खरीदने का भी प्रपोजल है. जिसके तहत करसोग डिपो को भी नई बसें दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें-रहस्य: सर्प विशेषज्ञ से जानिए हिमाचल में मिले "किंग कोबरा" की हैरान करने वाली बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details