करसोग/मंडी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जारी कोरोना कर्फ्यू में पिछले करीब एक महीने से परिवहन सुविधा बंद है. सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में छूट देते हुए बंदिशों में जरूर कुछ ढील दी है, लेकिन परिवहन सुविधा पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. इस बीच परिवहन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रही जनता के लिए राहत भरी खबर ये है कि अगर सरकार के आदेश मिलते हैं तो परिवहन निगम बसें चलाने को तैयार है.
मंगलवार को निरीक्षण पर करसोग पहुंचे हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने इसके संकेत दिए हैं. सरकार से आदेश मिलते ही प्रदेश भर में बस सेवा फिर से आरंभ की जाएगी. कोरोनाकाल के इस मुश्किल समय में बसों में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए बसों को सैनिटाइज करने के बाद ही रुटों पर भेजा जाएगा.
यही नहीं वापसी पर भी बसों को सेनेटाइज किया जाएगा. चालक और परिचालक को ड्यूटी के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा, ताकि बसों में सफर के दौरान कोरोना संक्रमण के फैलने के अंदेशे को समाप्त किया जा सके.
प्रबंध निदेशक ने करसोग में निर्माणाधीन बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया और बस स्टैंड के कार्य की प्रोग्रेस पर संतोषजनक जताया. इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड में एप्रोच के इश्यू को लेकर जल्द समाधान भी भरोसा दिया.
करसोग डिपो को मिलेंगी नई बसें