हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC के चालक और परिचालक से मारपीट मामला, मजदूर और चालक यूनियन संघ ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग - himachal pradesh news

मंडी में हिमाचल परिवहन मजदूर संघ और हिमाचल प्रदेश ड्राइवर यूनियन ने सोलन बस अड्डा में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक के साथ प्राइवेट बस के चालकों द्वारा की मारपीट का कड़ा विरोध किया और सरकार व प्रशासन से मांग है कि इस घटना में जो भी प्राइवेट चालक, परिचालक सम्मिलित है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.

HRTC driver conductor assault case in Mandi
फोटो.

By

Published : Sep 29, 2020, 6:43 PM IST

मंडी:जिला मंडी में हिमाचल परिवहन मजदूर संघ और हिमाचल प्रदेश ड्राइवर यूनियन ने सोलन बस अड्डा में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक के साथ प्राइवेट बस के चालकों द्वारा की मारपीट का कड़ा विरोध किया और सरकार व प्रशासन से मांग है कि इस घटना में जो भी प्राइवेट चालक, परिचालक सम्मिलित है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.

वहीं उन्होंने कहा कि यदि सरकार व प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो आने वाले समय में हिमाचल परिवहन मजदूर संघ व चालक संगठन उग्र आंदोलन करेंगे. हिमाचल परिवहन मजदूर संघ और चालक यूनियन संघ का कहना है कि जिस तरह डॉक्टरों के लिए एक्ट बनाया गया है जिसका नाम मेडी पर्सन एक्ट है.

वीडियो.

इसी तरह का कोई कानून एचआरटीसी के चालकों परिचालकों के लिए बनाया जाए. जिससे कोई अराजक तत्व एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों के साथ दुर्व्यवहार ना कर सके. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एचआरटीसी के चालकों परिचालकों पर कई घटनाएं घट चुकी है, लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है सरकार चाहे कोई भी रही हो.

इसलिए हिमाचल परिवहन मजदूर संघ व चालक संगठन सरकार व प्रशासन से मांग करता है कि सरकारी कार्य का निर्वहन करते हुए कोई भी व्यक्ति चालक व परिचालक के साथ किसी भी तरह का दुराचार अथवा मारपीट करता है तो ऐसे तत्वों के साथ शासन और प्रशासन शक्ति के साथ निपटें ताकि चालकों परिचालकों को अपनी दिनचर्या में किसी भी तरह का भय ना हो.

बता दें कि बीते कल सोलन के पुराना बस स्टैंड के पास एक निजी बस चालक व परिचालक द्वारा एचआरटीसी के चालक व परिचालक की पिटाई करने का मामला सामने आया था, बस के समय को लेकर हुए विवाद में जैसे ही एचआरटीसी बस चालक बातचीत के इरादे से नीचे उतरा तो निजी बस के परिचालक ने उसके सिर पर डिक्की खोलने वाली चाबी से वार कर दिया था जिससे एचआरटीसी चालक के सिर पर गंभीर चोटे लगी हैं वही बीच बचाव के लिए आए परिचालक को भी चोटें आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details