हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल डीलक्स बस सेवा का हाल बेहाल, रास्ते में डिक्की से गिरता रहा सवारियों का सामान - HRTC delux bus

शिमला से दिल्ली जा रही डीलक्स बस में सवारियों के साथ पेश आया, जहां बस की खस्ताहाल के कारण सवारियों का सामान चलती बस से गिर कर बर्बाद हो गया.

HRTC delux bus service condition

By

Published : Oct 4, 2019, 7:31 PM IST

मंडी: प्रदेश की डीलक्स बसों में सवारियों से अधिक किराया वसूले जाने के बाद भी लोगों को ऑर्डनरी बसों के मुकाबले में घटिया सेवा दी जा रही है. वीरवार को शिमला से दिल्ली जा रही डीलक्स बस से सवारियों का सामान चलती बस से गिरता रहा.

जानकारी के अनुसार रात को आईएसबीटी शिमला से 9 बजकर 20 मिनट पर चली बस नंबर एचपी 63-ए-4112 की पिछली डिक्की खराब होने के कारण नहीं खुल रही थी. इस कारण सवारियों का सामान कंडक्टर साइड वाली डिक्की में रखवाया गया, लेकिन इस डिक्की में भी न तो ताला लगता था और डिक्की को बंद करने वाली कुंडी भी खराब थी. इससे सवारियों का सामान डिक्की खुलने के कारण सोनीपत से 11 किलोमीटर पीछे गिर गया. कुछ देर बाद सवारियों को डिक्की खुलने का पता चला. इसके बाद सवारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और ड्राइवर ने बस को ब्रेक लगा दी, लेकिन तब तक सवारियों का कीमती सामान दूसरी गाड़ियों के नीचे आने से पूरी तरह नष्ट हो चुका था.

वहीं, इस बस से अपनी ढाई साल की नाती का चेकअप करवाकर शिमला से दिल्ली जा रही धन्ना देवी की बैग भी रास्ते में ही गिर गया. बैंग में रखी दवाई भी गाड़ी के नीचे आने से बर्वाद हो गई. दिल्ली जा रहे रामसिंह की एक पेटी भी रास्ते मे छूट गई. वहीं इस पर बस में सफर कर रहे लोगों ने एचआरटीसी प्रबंधन को खूब लताड़ लगाई. एचआरटीसी के डीएम पंकज सिंघल ने कहा कि इस बारे में संबंधित आरएम को जांच करने के आदेश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जीएसटी चुकाने के लिए लिया 5 करोड़ का लोन, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया चेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details