सुंदरनगर: मंडी जिले के जंजैहली स्थित माता शिकारी मंदिर में जाकर माता के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों को परिवहन निगम सुंदरनगर ने बड़ा तोहफा दिया है. सुंदरनगर डिपो की जंजैहली-हरिद्वार बस सेवा का माता शिकारी देवी तक विस्तार कर दिया गया है. बुधवार सुबह सुंदरनगर बस अड्डे से 5:10 पर पहली बार शिकारी देवी के लिए बस से रवाना हुई और पहले दिन बस में करीब 25 यात्रियों ने सफर किया.
जानकारी देते हुए उप मंडलीय प्रबंधक परिवहन निगम सुंदरनगर उत्तमचंद ने बताया की मंडी जिले की सबसे ऊंची चोटी माता शिकारी देवी के लिए परिवहन निगम द्वारा बस सेवा शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि यह बस सेवा सुंदरनगर के सुबह 5:10 बजे रवाना होगी और नेरचौक में 5:35 बजे, चैलचौक में 6:30 बजे और जंजैहली में 9:15 मिनट पर पहुंचेगी और वहां से शिकारी देवी के लिए प्रस्थान करेगी.