सुंदरनगर: हिमाचल पथ परिवहन निगम की लापरवाही उस समय देखने की मिली जब सुंदरनगर के बोबर और भनवाड़ रूट पर निगम ने खटारा बस भेज दी. बस की हालत इतनी खराब थी की बस में कई सीटें गायब थी. कुछ सीटों की हालत भी खराब थी.
HRTC बस में सीटें गायब, लोहे की फ्रेम पर बैठकर सवारियों ने किया सफर - एचआरटीसी खटारा बस
निगम ने दो दर्जन गावों के यात्रियों व स्कूली छात्रों के लिए खटारा बस भेज दी. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बरसात में पहले भी कई बार निगम खटारा बसें भेज चुका है.
बस में सीटों की हालत देख कर सवारियां हैरान रह गई. ग्रामीणों ने कहा कि निगम ने दो दर्जन गावों के यात्रियों व स्कूली छात्रों के लिए खटारा बस भेज दी. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बरसात में पहले भी कई बार निगम खटारा बसें भेज चुका है. बारिश में कई बार बस के अंदर छाते खोलने पड़ते हैं. निगम प्रबंधन से पहले भी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
एचआरटीसी प्रबंधनक मंडी मंडल विनोद कुमार ने कहा कि बस खटारा नहीं थी. इसकी कुछ सीटें उठा दी गई थी. इस पर कंडक्टर ने ध्यान नहीं दिया था. बस की सीट को जल्द बदल दिया जाएगा.