हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस पर प्रशासन अलर्ट, प्राइवेट सहित HRTC की बसों को किया जाएगा सेनिटाइज

कोरोना वायरस के चलते करसोग प्रशासन ने डिपो की बाहरी राज्य और अन्य जिलों में भेजी जाने वाली सभी बसों और करसोग के तहत पड़ने वाले सभी कार्यलयों को भी सेनिटाइज रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Karsog HRTC Bus Route
कोरोना वायरस पर प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Mar 21, 2020, 1:35 PM IST

करसोग:कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए प्रशासन और अधिक अलर्ट हो गया है. इसके तहत करसोग डिपो की बाहरी राज्य और अन्य जिलों को भेजे जानी वाली बसों सहित करसोग में लोकल रूटों पर चलने वाली बसों को सेनिटाइज करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

डिपो में प्राइवेट बसों को सेनिटाइज करके चलाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सकेगा और लोग बिना डरे बसों में सफर कर सकेंगे. करसोग से दिल्ली और हरिद्वार भेजे जाने वाली बसों में ज्यादा सावधानी बरतें जाने के निर्देश दिए गए हैं. इन बसों में बाहरी राज्य से भी लोग करसोग आते और जाते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

ऐसे में कोरोना वायरस फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है. वहीं, उपमंडल करसोग के तहत पड़ने वाले सभी कार्यलयों को भी सेनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए कर्मचारियों को बार-बार हाथ धोने के लिए कहा गया है.

करसोग से क्या रहता है बस रूट

करसोग डिपो के तहत दो रुट दिल्ली और हरिद्वार के हैं. करसोग से दिन के समय एक बस हरिद्वार रुट पर भेजी जाती है और शाम 5 बजे एक बस दिल्ली भेजी जाती है. करसोग से दिल्ली के लिए लोग बड़ी संख्या में बस में यात्रा करते हैं.

शिमला में कुछ देर रुकने के बाद यह बसें रात 10 बजे के बाद दिल्ली जाती हैं और रात्रि बस सेवा के दौरान शिमला से दिल्ली के लिए काफी सवारियां सफर करती हैं. ऐसे में बाहरी राज्य में कोरोना के अधिक मामले सामने आने के बाद करसोग डिपो को और अधिक सतर्क रहने का कहा गया है. करसोग डिपो में 53 एचआरटीसी की बसें और कई प्राइवेट बसें हैं. यह बसें विभिन्न रुटों पर चलती हैं. इस बारे में एसडीएम करसोग ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

क्या कहते हैं करसोग एसडीएम

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार की एडवाइजरी के तहत आरएम करसोग को सभी प्राइवेट और सरकारी बसों और सभी कार्यालयों को सेनिटाइजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:जिंदा बच्ची को साढ़े दस घंटे तक मुर्दाघर में रखने का मामला, अस्पताल में बिठाई जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details