हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में यूथ फेस्टिवल डांस कॉम्पिटिशन का आगाज, छात्र दिखाएंगे हिमाचली लोक संस्कृति की झलक - Radar Patel University Mandi

मंडी में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तहत यूथ फेस्टिवल डांस कांपिटीशन का आगाज हो गया है. लगभग 25 वर्षों के बाद आयोजित करवाई जा रही इस प्रदेश स्तर की नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. देवदत्त शर्मा ने किया. मंडी के देव संस्कृति सदन में आने वाले तीन दिनों तक हिमाचली लोक संस्कृति की झलक सभी को देखने को मिलेगी. जिसमें प्रदेश भर के 32 कॉलेजों के 420 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

मंडी में यूथ फेस्टिवल डांस कॉम्पिटिशन का आगाज
मंडी में यूथ फेस्टिवल डांस कॉम्पिटिशन का आगाज

By

Published : Dec 2, 2022, 6:00 PM IST

मंडी:मंडी के देव संस्कृति सदन में आने वाले तीन दिनों तक हिमाचली लोक संस्कृति की झलक सभी को देखने को मिलेगी. जिसमें प्रदेश भर के 32 कॉलेजों के 420 प्रतिभागी फोक और क्लासिक डांस में अपना जौहर दिखाएंगे. शुक्रवार को मंडी में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तहत यूथ फेस्टिवल डांस कांपिटीशन ग्रुप तीन का शुभारंभ किया गया. लगभग 25 वर्षों के बाद आयोजित करवाई जा रही इस प्रदेश स्तर की नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. देवदत्त शर्मा ने किया.

यह प्रतियोगिता आने वाले 4 दिसंबर तक जारी रहेगी. शुभारंभ के मौके पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. देवदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सांस्कृतिक विधाओं के संवर्धन और हिमाचली संस्कृति को आने वाले लंबे समय तक सहेजने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इस प्रकार के कार्यक्रमों को मेन स्ट्रीम में जोड़ा गया है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होगा.(Youth Festival Dance Competition in Mandi)(HPU Youth Festival Dance Competition).

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. देवदत्त शर्मा.

वहीं, इस मौके पर वल्लभ कॉलेज मंडी के प्राचार्य डॉ. वाईपी शर्मा ने कहा कि यह बहुत गर्व का विषय है कि इस प्रकार कॉलेजों की राज्य स्तर की प्रतियोगिता मंडी में हो रही है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सभी को एक दूसरे की संस्कृति को नजदीक से समझने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही इसमें हिमाचल के फोक और क्लासिकल नृत्य की झलक देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय नृत्य महोत्सव का समापन 4 दिसंबर रविवार को किया जाएगा.(Radar Patel University Mandi).

ये भी पढे़ं:जंग का अखाड़ा बना वल्लभ कॉलेज मंडी, पापा की 'परियों' में खूब चले लात घूंसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details