हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश बिजली बोर्ड ने 7 अधिकारियों को दी पदोन्नति, सौंपी गई सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर की जिम्मेदारी

प्रदेश बिजली बोर्ड ने सात सीनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों को सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर पद पर पदोन्नति दी है. सरकाघाट की ग्राम पंचायत भद्रवाड़ के गांव छात्र कलेहड़ी से संबंध रखने वाले संतराम गर्ग भी इन सात अधिकारियों में शामिल हैं.

By

Published : Nov 3, 2020, 4:14 PM IST

superintending engineer
संतराम गर्ग को दी गई सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर पद की जिम्मेदारी.

सरकाघाट/मंडी: क्षेत्र की ग्राम पंचायत भद्रवाड़ के गांव छात्र कलेहड़ी से संबंध रखने वाले 54 वर्षीय संतराम गर्ग को 23 साल विभिन्न पदों पर सेवाएं देने के बाद बिजली बोर्ड ने सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर के पद से नवाजा है. संतराम गर्ग को हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर (सुपरिटेंडेंटीग इंजीनियर) का पद मिलने पर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है.

पूरे प्रदेश में सात सीनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों को पदोन्नति दी गई है. इनमें से सरकाघाट के संतराम गर्ग को भी पदोन्नति मिली है. संतराम गर्ग 1997 में बिजली बोर्ड में बतौर जेई नियुक्त हुए और उसके बाद 2004 में एसडीओ बन गए. इस दौरान इन्होंने करसोग, भद्रवाड़, मकरेड़ी, सरकाघाट में सेवाएं दी. 2015 में इनको पदोन्नति मिली और एक्सईएन पद पर तैनात हुए.

शिमला में सेवाएं देने के बाद संतराम गर्ग ने धर्मपुर और सुंदरनगर में सेवाएं दी. अब ये पदोन्नत होकर एसई बने हैं और इलाके का नाम रोशन किया है. इनकी इस तरक्की पर सरकाघाट के प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्र मोहन शर्मा, पंचायत प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, रिस्सा के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शर्मा, संजय कुमार, देसराज, सचिन, राकेश कुमार, अनिल शर्मा, ने बधाई संदेश भेजे हैं. वहीं, क्षेत्र की जनता से मिली बधाइयों पर संतराम ने सभी का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें:सरकारी दावों की खुली पोल: पांवटा साहिब के ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या से लोग परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details