मंडी: काशी की तर्ज पर छोटी काशी मंडी में पहली बार सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर पूजन व रुद्राभिषेक किया जाएगा. ह्रदयवासिनी माता मंदिर पड्डल मंडी में कार्यक्रम का आयोजन होगा.
सावन मास को शिव भगवान का मास माना जाता है और सावन मास में शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. शिव पुराण में पार्थिव शिवलिंग की पूजा का महत्व कलयुग में विशेष बताया गया है. पार्थिव पूजन करने से धन-धान्य आरोग्य व पुत्र की प्राप्ति होती है.
शिव पुराण के अनुसार जो प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग की पूजा करता है उसकी भगवान भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. महंत राजेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि वीरवार से प्रतिदिन पच्चीस हजार पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाएगा और शाम को ब्यास नदी में इन्हें प्रवाहित किया जाएगा.