हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में उद्योग लगाना हुआ आसान! SGST में मिलेगी 7 साल की छूट, सरकार ने जारी की अधिसूचना - हिमाचल में उद्योग

7 Years SGST Relaxation on Himachal Industry: हिमाचल प्रदेश में उद्योगों की संख्या बढ़ाने और प्रदेश में ही रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए प्रदेश सरकार ने नए उद्योगों पर लगने वाले एसजीएसटी में 7 साल तक छूट देने का फैसला लिया है. जिसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है.

7 Years SGST Relaxation on Himachal Industry
हिमाचल में उद्योगों पर एसजीएसटी में 7 साल की छूट

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 1:02 PM IST

करसोग: छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल में औद्योगिक घरानों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं. हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में उद्योगों की संख्या बढ़े, इसके लिए हिमाचल में उद्योग लगाने पर सरकार स्टेट गुड एंड सर्विस टैक्स (एसजीएसटी) में सात साल तक की छूट देगी.

औद्योगिक निवेश नीति-2019 में संशोधन: इसके लिए राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति-2019 में संशोधन कर अधिसूचना भी जारी कर दी है. प्रदेश सरकार के इस फैसले से नए औद्योगिक घराने हिमाचल में उद्योग स्थापित करने के लिए आकर्षित होंगे. जिससे युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे. इसके साथ ही उद्योगों को भी राहत मिलेगी. जिससे हिमाचल में सालाना हजारों करोड़ों के निवेश की उम्मीद जताई जा रही है.

इन श्रेणियों को मिलेगी इतनी छूट:हिमाचल प्रदेश को उद्योग राज्य के तौर पर नई पहचान दिलाने के लिए सरकार ने औद्योगिक निवेश नीति-2019 में संशोधन किया है. इसमें ए श्रेणी के सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) उद्योगों को 60 फीसदी, बी और सी श्रेणी के उद्योगों को 90 फीसदी छूट दी जाएगी. जिसकी समय सीमा 7 साल निर्धारित की गई है. इसी तरह से बड़े उद्योगों में ए श्रेणी के लिए 60 फीसदी, बी व सी श्रेणी के लिए 80 फीसदी की छूट दी जाएगी. इसके लिए भी 7 साल की समय अवधि तय की गई है. इसके अलावा एंकर उद्योगों में ए, बी और सी श्रेणी को 10 साल तक 100 फीसदी की छूट मिलेगी.

इस्पात उद्योग के लिए छूट: हिमाचल प्रदेश में इस्पात निर्माता उद्योगों के लिए भी छूट की सीमा तय की गई है. इसमें 7 साल तक ए श्रेणी के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को 50 फीसदी, बी श्रेणी के उद्योगों को 80 फीसदी और सी श्रेणी के उद्योगों को 90 फीसदी छूट मिलेगी. बड़े उद्योगों में ए श्रेणी के लिए 50 फीसदी, बी श्रेणी के लिए 70 और सी श्रेणी के लिए 80 फीसदी छूट मिलेगी. इसके लिए समय सीमा 5 साल तय की गई है.

प्रदेश में रोजगार के अवसर: इसके अलावा एंकर उद्योगों के तहत ए, बी और सी श्रेणी को 7 सालों तक 100 फीसदी छूट मिलेगी. एंकर उद्योग में औद्योगिक घरानों को प्रदेश सरकार की ओर से निर्धारित किए गए नियमों के मुताबिक निवेश और रोजगार देना पड़ता है. उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान के मुताबिक हिमाचल में नए औद्योगिक घरानों के आने से युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे. जिससे प्रदेश के युवाओं को काम की तलाश में राज्य से बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पहली बार पुराने उद्योगों की बदलेगी तस्वीर: सरकार देगी सब्सिडी और रियायतें, जानें कहां औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली समस्या

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details