हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MANDI: हिमाचल वन विभाग की खेलकूद प्रतियोगिताओं में महिलाओं की टीमें भी दिखाएंगी दमखम - प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022

हिमाचल वन विभाग की 23वीं वार्षिक प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवंबर को मंडी के पड्डल मैदान में किया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन अजय श्रीवास्तव करेंगे, जबकि 30 नवंबर को इसका समापन वन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा द्वारा किया जाएगा. (HP Forest Dept State level sports competition) (State level sports competition 2022 in Mandi)

HP Forest Dept sports and duty meet in mandi State level sports competition 2022 in Mandi
हिमाचल वन विभाग की खेलकूद प्रतियोगिताओं में महिलाओं की टीमें भी दिखाएंगी दमखम

By

Published : Nov 26, 2022, 3:36 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश वन विभाग की स्पोर्ट्स व ड्यूटी मीट में पहली बार महिला खिलाड़ियों की टीमें भी भाग लेने जा रही हैं. इस बार वन विभाग की 23वीं वार्षिक प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का आयोजन मंडी के पड्डल मैदान में किया जाएगा. यह जानकारी वन मुख्य अरण्यपाल मंडी अनिल जोशी ने आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इस बार 13 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी और पहली बार महिलाओं की टीमें इसमें भाग लेने जा रही हैं. 28 नवंबर को प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन अजय श्रीवास्तव करेंगे, जबकि 30 नवंबर को इसका समापन वन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा द्वारा किया जाएगा. (HP Forest Dept State level sports competition)

बता दें कि इससे पहले महिलाएं इंडीव्यूजल गेम में ही भाग लेती थी, लेकिन इस बारकबड्डी, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल में महिला खिलाड़ियों की टीमें अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगी. जोशी ने बताया कि इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. खेलकूद प्रतियोगिताएं पड्डल मैदान में होंगी जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्कृति सदन में किया जाएगा. (State level sports competition 2022 in Mandi)

अनिल जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में 800 के करीब खिलाड़ियों के आने का अनुमान है. जिसमें फॉरेस्ट वर्कर से लेकर प्रधान मुख्य वन अरण्यपाल तक के अधिकारी शामिल होंगे. ये सभी एक टीम के रूप में मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे. वहीं, वन विभाग की जानकारियों पर आधारित एक क्विज कम्पीटीशन भी आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही ख्याति प्राप्त कर्मचारी और अधिकारी अपने अनुभवों को भी सभी के साथ सांझा करेंगे. (HP Forest Dept sports and duty meet)

ये भी पढ़ें:ठियोग में रस्साकसी में महिलाओं ने दिखाया दम, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बनकोटी की महिलाओं ने मारी बाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details