हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ये जुगाड़ देख कर आप रह जाएंगे हैरान! मूल स्थान से 120 फीट दूर ले जाया जा रहा मकान - घर को किया जा रहा शिफ्ट

मंडी जिला के नगवांई में रहने वाले राजेश कुमार का मकान भी फोरलेन निर्माण के कारण सड़क के करीब आ गया है. राजेश कुमार ने अब आधुनिक तकनीक की मदद से अपने मकान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बनाई है.

photo
फोटो

By

Published : May 29, 2021, 9:30 AM IST

Updated : May 29, 2021, 10:24 AM IST

मंडी:सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य इन दिनों जोरों पर चला हुआ है. निर्माण कार्य के चलते जहां कई मकान फोरलेन में आ गए हैं, वहीं कुछ फोरलेन के बिल्कुल ही समीप आ गए हैं.

मंडी जिला के नगवांई में रहने वाले राजेश कुमार का मकान भी फोरलेन निर्माण के कारण सड़क के करीब आ गया है. राजेश कुमार ने अब आधुनिक तकनीक की मदद से अपने मकान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बनाई है.

जमीन से 3 फुट ऊंचा उठाया गया मकान

इस नई तकनीक के माध्यम से राजेश कुमार ने अपने मकान को जमीन से करीब 3 फुट ऊंचा उठा दिया है. क्षेत्र में पहली बार मकान को मूल स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है, जिससे लोगों में भी खूब चर्चा हो रही है.

3 महीने का लगेगा समय

मकान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने वाले ठेकेदार हरमिंदर का कहना है कि जैक तकनीक के सहारे पहले मकान को 3 फिट ऊंचा उठाया गया है. अब चैनल के माध्यम से इसे 120 फीट दूर ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी तक मकान को 6 फीट दूर ले जाया गया है और करीब 3 महीनों में इस मकान को नए स्थान पर स्थापित कर दिया जाएगा.

8 लाख का आएगा खर्चा

वहीं, मकान मालिक राजेश कुमार का कहना है की फोरलेन में आने के कारण उनका मकान सड़क के बिल्कुल पास और डाउन हो गया था, जिसे मूल स्थान से 120 फीट दूर ले जाया जा रहा है. मकान को शिफ्ट करने में करीब 8 लाख खर्चा आएगा.

ये भी पढ़ें:डलहौजी के वार्ड नंबर 3 के साथ लगते जंगल में लगी आग, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू

Last Updated : May 29, 2021, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details