मंडी: जिला मंडी के गोहर उपमंडल मुख्यालय में स्थित एक भवन की तीसरी मंजिल में आग लग गई. भवन के धरातल पर राज्य सहकारी बैंक का कार्यालय चल रहा है, जबकि तीसरी मंजिल को एक परिवार ने किराए पर ले रखा था. इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग की घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार किराए का मकान सीएम के निजी सचिव के रिश्तेदार का बताया जा रहा है. राज्य सहकारी बैंक गोहर के भवन में मीरा पत्नी घनश्याम सिंह निवासी शिवाथान ने किराए पर कमरा लिया था. जहां मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई.