हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गोहर के जहल गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान - आगजनी में लाखों का नुकसान गोहर

जहल के गांव पोर्ट में चार कमरों का दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. इस घटना में 5 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई है. प्रभावित परिवारों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है

two storey house gutted fire
two storey house gutted fire

By

Published : Mar 20, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 1:47 PM IST

मंडी:उपमंडल गोहर के तहत पटवार वृत जहल के गांव पोर्ट में चार कमरों का दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. आगजनी की इस घटना में पीड़ित को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. गनीमत रही की आगजनी की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. मंडी प्रशासन की ओर से तहसीलदार गोहर जय गोपाल शर्मा ने प्रभावित को 10 हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दिया है.

आग लगने से लाखों का नुकसान

जानकारी के मुताबिक उपमंडल गोहर के तहत पोर्ट गांव के लुदरमणि सिंह, पुत्र उत्तम चंद के घर से आग की लपटें उठी. जिसके बाद लोगों का हजूम वहां उमड़ गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने के कोशिश तो की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि मकान को आग से बचाया नहीं जा सका.

उचित मुआवजा की मांग

मौके पर मौजूद पटवारी हुकम चंद ने बताया कि मकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस घटना में 5 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई है. तहसीलदार गोहर जय गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है. प्रशासन की ओर से प्रभावितों की हरसंभव सहायता की जाएगी. ग्राम पंचायत जहल के प्रधान रूप लाल और उप प्रधान ओम प्रकाश ने प्रशासन और सरकार से प्रभावित को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

पढ़ें:SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

पढ़ें:पहेली बनी सांसद की मौत: गिरती सेहत की चिंता के बीच भी मन में थी जीने की इच्छा, तभी लगवाई कोरोना वैक्सीन

Last Updated : Mar 20, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details