मंडी: करसोग में आश्रय शर्मा के प्रचार के लिए लगाए गए हॉट एयर बैलून फाड़े जाने पर विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीएम की करसोग में चुनावी जनसभा से ठीक पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ये काम किया है.
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सोची समझी साजिश के तहत 15 मिनट पहले हॉट एयर बैलून फाड़ा है. करसोग कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ठाकुर सेन मेहता और उत्तम चंद चौहान ने कहा कि हार के डर से भाजपा अब ओछी हरकत करने पर भी उतर आई है. इससे स्पष्ट होता है कि हार की बौखलाहट में ये शर्मनाक हरकत की गई है. ऐसी ओछी हरकत का कांग्रेस पार्टी करारा जवाब देगी.