हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चन्याणी गांव में घोड़े के मुंह में ‌फटा विस्फोटक, जांच में जुटी पुलिस - घोड़े के मुंह में फटा विस्फोटक

बलद्वाड़ा तहसील के तहत चन्याणी गांव में शरारती तत्वों के द्वारा सुअर आदि को मारने के उद्देश्य से रास्ते के साथ लगाया गया विस्फोटक लगाया हुआ था. बदकिस्मती से घोड़े ने ‌खाने की कोशिश की तो वह उसके मुंह में ही फट गया. इसके चलते घोड़े का जबड़ा पूरी तरह से फट गया. घोड़े का इलाज वेटरीनरी केंद्र नगरोटा में चल रहा है. घोड़े के मालिक सिंधी राम निवासी कुल्लू ने अज्ञात शरारती तत्वों पर मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

horse injured due to explosive
घोड़े के मुंह में ‌फटा विस्फोटक

By

Published : Dec 10, 2020, 8:48 PM IST

सरकाघाट/मंडी: बलद्वाड़ा तहसील के तहत चन्याणी गांव में शरारती तत्वों के द्वारा सुअर आदि को मारने के उद्देश्य से रास्ते के साथ लगाया गया विस्फोटक लगाया हुआ था. बदकिस्मती से घोड़े ने ‌खाने की कोशिश की तो वह उसके मुंह में ही फट गया. इसके चलते घोड़े का जबड़ा पूरी तरह से फट गया. घोड़े का इलाज वेटनरी केंद्र नगरोटा में चल रहा है. घोड़े के मालिक सिंधी राम निवासी कुल्लू ने अज्ञात शरारती तत्वों पर मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

अस्पताल में चल रहा इलाज

स‌िंधी राम ने बताया कि यह घोड़ा उसकी सालभर की कमाई का साधन है, जिसकी हालत बहुत गंभीर है. बुधवार को जब वह अपने एक अन्य साथी के साथ घोड़ों को चरा रहे थे, तो बलद्वाड़ा के साथ लगती खड्ड पर जहां से कारनी गांव को जाने वाले रास्ता के पास अचानक घोड़े को गोल सी चीज दिखाई दी और उसने खाने की कोशिश की. इसी दौरान वह फट गया. दर्द से कराह रहे घोड़े को वह तुंरत वेटनरी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर उसका उपचार चल रहा है. इस घटना की पुष्टि एसएचओ सतीश कुमार ने की है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस हादसे से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इस रास्ते से हजारों लोग और पशु आते जाते हैं. इस स्थान इस तरह की विस्फोटक सामग्री सभी के लिए खतरनाक है. उन्होंंने पुलिस और प्रशासन से शरारती तत्वों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है.

पढ़ें:नाबालिग को अगवा करने के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details