शिमलाःजिला मंडी की जोगिंदर नगर तहसील के नागदायड़ा गांव की जुगनी देवी का परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. मुख्यमंत्री जयराम के गृह जिले की एक महिला जुगनी देवी ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार और प्रशासन पर संगीन आरोप लगाए हैं. जुगनी देवी ने कहा कि सरकार सभी गरीबों को आवास देने का दावा करती है, लेकिन सरकार के दावे यहां जोगिंदर नगर तहसील में खोखले साबित हो रहे हैं. गरीब लोगों को सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिल रही है.
पढ़ेंःपहली बार सीएम बने जयराम का चौथा बजट कल
जुगनी देवी के परिवार के पास जमीन नहीं
जुगनी देवी ने कहा कि उनके पास अपनी जमीन नहीं है, इसलिए वह पिछले एक साल से सड़क पर अपने परिवार के साथ तरपाल का लगाकर रहने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें गांव के कुछ लोग परेशान कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उन्हें जमीन मुहैया करवाई जाए. नागदायडा गांव में गरीब बेघर महिला लगभग एक वर्ष से सड़कों पर अपने परिवार के साथ तरपाल का लगाकर रहने को मजबूर हैं.