मंडी:प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमितों के लिए भेजी गई होम आइसोलेशन किट धर्मपुर पंहुच गई है. प्रदेश बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर इस किट का वितरण कोरोना मरीजों को कर रहे हैं.
हौंसला अफजाई के लिए CM का पत्र
किट में दवाइयों सहित काढ़ा और ऑक्सीमीटर हैं. इसके अलावा किट में मुख्यमंत्री का पत्र भी है जिसे कोरोना मरीजों की हौंसला अफजाई के लिए भेजा गया है. इसमें मरीज के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई है. इस स्वास्थ्यवर्धक किट के मिलने से मरीजों में भी हौंसला बढ़ने लगा है. मरीजों का कहना है कि मुख्यमंत्री का जो संदेश उन्हें मिला है, उससे करोना मरीजों को इस बिमारी से लड़ने का हौसला मिल रहा है. प्रदेश बीजेपी सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से जो किट भेजी गई है, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. इससे मरीजों को स्वस्थ होने में लाभ पंहुचेगा.