हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में कोरोना मरीजों को बांटी जा रही होम आइसोलेशन किट, हौंसला अफजाई के लिए CM का पत्र भी शामिल - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मंडी के धर्मपुर में बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर कोरोना मरीजों को सरकार की ओर से भेजी गई मेडिकल किट बांट रहे हैं. किट में दवाइयों सहित काढ़ा और ऑक्सीमीटर है. इसके अलावा किट में मुख्यमंत्री का पत्र भी है जिसे कोरोना मरीजों की हौसला अफजाई के लिए भेजा गया है. इसमें मरीज के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई है.

Photo
फोटो

By

Published : May 29, 2021, 10:11 PM IST

मंडी:प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमितों के लिए भेजी गई होम आइसोलेशन किट धर्मपुर पंहुच गई है. प्रदेश बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर इस किट का वितरण कोरोना मरीजों को कर रहे हैं.

हौंसला अफजाई के लिए CM का पत्र

किट में दवाइयों सहित काढ़ा और ऑक्सीमीटर हैं. इसके अलावा किट में मुख्यमंत्री का पत्र भी है जिसे कोरोना मरीजों की हौंसला अफजाई के लिए भेजा गया है. इसमें मरीज के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई है. इस स्वास्थ्यवर्धक किट के मिलने से मरीजों में भी हौंसला बढ़ने लगा है. मरीजों का कहना है कि मुख्यमंत्री का जो संदेश उन्हें मिला है, उससे करोना मरीजों को इस बिमारी से लड़ने का हौसला मिल रहा है. प्रदेश बीजेपी सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से जो किट भेजी गई है, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. इससे मरीजों को स्वस्थ होने में लाभ पंहुचेगा.

लोगों के घरद्वार पहुंचाई जा रही है किट

रजत ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन करें और मुंह में मास्क लगाकर रखें. भीड़ वाली जगह जाने से बचें और घर से तभी निकलें जब जरूरी कार्य हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता लगातार मानव सेवा में लगे हुए हैं और करोना मरीजों को हौंसला दे रहे हैं. किट मरीजों के घरद्वार पंहुचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना और क्राइम: 2020 के लॉकडाउन में 'सुस्त' थे चोर, लेकिन मर्डर के आंकड़ों में उछाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details