हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में चुनाव ड्यूटी के दौरान चक्कर खाकर गिरा होमगार्ड जवान, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल - एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान

सुंदरनगर के भोजपुर वार्ड में चुनावी ड्यूटी के दौरान होमगार्ड का जवान गिरकर घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायल जवान को उपचार के लिए सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जवान की गंभीर हालत देखकर उसे जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया. होमगार्ड जवान कपूरचंद मंडी के जंजैहली का रहने वाला है.

Homeguard jawan collapsed during election duty in Sundernagar
सुंदरनगर में चुनाव ड्यूटी के दौरान चक्कर खाकर गिरा होमगार्ड जवान, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Jan 10, 2021, 5:56 PM IST

सुंदरनगरः नगर परिषद सुंदरनगर के भोजपुर वार्ड में चुनावी ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान चक्कर खाकर गिर गया. गिरने से जवान घायल हो गया है. चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और पुलिस के जवान भी घायल की मदद नहीं कर पाए. जवान के लिए एंबुलेंस तक नहीं बुलाई गई.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायल जवान को उपचार के लिए सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जवान की गंभीर हालत देखकर उसे जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया. होमगार्ड जवान कपूरचंद मंडी के जंजैहली का रहने वाला है.

परिजनों को किया गया सूचित

डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह कहा कि ड्यूटी पर तैनात जवान कपूरचंद अचानक बीमार पड़ गया. इस बारे में उसके परिजनों को सूचित किया गया है. एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि जानकारी मिली है. जवान की उचित मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःमतदान करने में बुजुर्ग भी नहीं पीछे, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखा उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details