हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटी काशी मंडी में 6 मार्च को मनाई जाएगी होली, DJ पर लगेंगे ठुमके और उड़ेगा गुलाल, सार्वजनिक अवकाश की घोषणा - when is holi

छोटी काशी में इस बार होली से एक नहीं, दो दिन पहले उड़ेगा. यानी होली 8 मार्च को नहीं 6 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिले में 6 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है. 7 मार्च को भद्रा है, भद्रा होने के चलते 6 मार्च को ही होली मनाई जाएगी. ऐतिहासिक सेरी मंच पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और फिर दोपहर बाद शहर में राजा माधव राय की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. (Holi In mandi) (Holi In Himachal Pradesh) (holi date 2023)

Holi In Himachal Pradesh
Holi In Himachal Pradesh

By

Published : Mar 4, 2023, 1:04 PM IST

छोटी काशी मंडी में 6 मार्च को मनाई जाएगी होली

मंडी:हर वर्ष की तरह इस बार भी छोटी काशी मंडी में रंगों का त्योहार होली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. हर वर्ष होली के उपलक्ष्य पर जहां शहर में राज माधव राय की पालकी निकाली जाती है वहीं, ऐतिहासिक सेरी मंच पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर खूब गुलाल उड़ाया जाता है. मंडी शहर में मनाए जाने वाले होली महोत्सव की खास बात यह है कि यहां पर होली एक दिन पहले मनाई जाती रही है. इस बार होली का उत्सव 8 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन छोटी काशी मंडी में इस बार होली 8 मार्च की जगह 6 मार्च को मनाई जाएगी. यानी होली के 2 दिन पूर्व ही मंडी शहर में गुलाल उडेगा.

मंडी में 6 मार्च को मनाई जाएगी होली: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हिमाचल में सूर्य उदय व सूर्य अस्त के अनुसार 7 मार्च को भद्रा है. भद्रा होने के चलते 6 मार्च को ही होली मनाई जाएगी. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने जिला में 6 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. सहायक आयुक्त राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर उपमंडल को छोड़कर पूरे जिले में 6 मार्च को अवकाश रहेगा.

7 मार्च को भद्रा होने के चलते 6 मार्च को मनायी जाएगी होली

होली के रंगो से सज गए बाजार: वहीं, होली उत्सव को लेकर मंडी शहर में बाजार सजना शुरू हो गए हैं. ऐतिहासिक सेरी रैली मंच सहित शहर की दुकानों में होली के रंग, गुलाल, बच्चों की पिचकारियों की बिक्री शुरू हो गई है. 6 मार्च को मंडी में होने वाले होली उत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. दुकानदारों की मानें तो होली उत्सव के लिए वे केमिकल रहित रंगों की बिक्री कर रहे हैं, ताकि होली के रंगों से किसी के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव ना पड़े.

छोटी काशी में इस बार होली से एक नहीं, दो दिन पहले उड़ेगा गुलाल

दिन भर रहेगी डीजे की धूम, फिर निकलेगी राजा की पालकी: बता दें कि होली पर्व पर हर वर्ष मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें युवक- युवितियों सहित मंडी वासी डीजे की धुनों पर थिरकर खुब गुलाल उड़ाते नजर आएंगे. मंडी की होली में प्रदेश ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों के लोग भी यहां पर होली का खूब आनंद लेते हैं. वहीं, इस दिन दोपहर बाद शहर में राजा माधव राय की पालकी एक शोभा यात्रा के रूप में निकाली जाएगी, जिसमें शहरवासी अपने राजा के साथ होली खेलेंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस का 'हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड' गीत गाता रहा, लोगों से रिश्तों में मिठास घुलती रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details