हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रंगों के त्योहार के लिए सजी छोटी काशी, राजदेवता माधोराय की शाही जलेब के साथ शुरू होगा होली पर्व - Indira Market

छोटी काशी मंडी होली के रंगों में रंगने के लिए पूरी तरह से तैयार. राज देवता माधोराय की शाही जलेब के साथ होली उत्सव का आगाज होगा.

मंडी होली फेस्टिवल (फाइल)

By

Published : Mar 19, 2019, 6:56 AM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी होली के रंगों में रंगने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मंडी में 20 मार्च को राज देवता माधोराय की शाही जलेब के साथ होली उत्सव का आगाज होगा.

बता दें प्राचीन परंपरा के अनुसार मंडी में राज देवता माधोराय की शाही जलेब के साथ होली उत्सव का आगाज होता है. शहर में राज देवता माधोराय की जलेब निकाली जाती है, जिसके साक्षी बनने हजारों की तादात में लोग पहुंचते हैं. होली के दिन माधोराय की पूजा के साथ माधोराय की पालकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है. ये पालकी समखेतर से बाबा भूतनाथ मंदिर होते हुए सीधे माधोराय मंदिर पहुंचती है.

रंगों के त्योहार होली के लिए मंडी पूरी तरह से तैयार है. शहर के चौहटा बाजार, सेरी बाजार, भूतनाथ गली, चंद्रलोक गली और इंदिरा मार्केट में रंग-बिरंगी होली के रंग बेचे जा रहे हैं. होली के दिन ऐतिहासिक सेरी मंच पर डीजे ऑर्गनाइज किया जाता है और पूरा शहर इसकी धुनों पर जमकर मस्ती करता है. वहीं, मंदिरों में दिनभर महिलाओं और पुरुषों की टोलियां भजन-कीर्तन करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details