मंडी:कोरोना वायरस के डर की वजह से लोग इस बार होली मनाने से परहेज कर रहे हैं. छोटी काशी मंडी में एक दिन पहले होली का त्यौहार मनाने की रिवायत रही है. ये प्रथा सदियों से चली आ रही है. जिला प्रशासन इस मौके पर स्थानीय अवकाश घोषित करता है, लेकिन इस बार लोगों में होली के त्यौहार को लेकर कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला रहा.
कोरोना वायरस के खौफ के कारण इस बार ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित होने वाली डीजे पार्टी को भी नहीं करवाया जा रहा है, जिस कारण लोग होली मनाने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. सोमवार को ऐतिहासिक सेरी मंच सुनसान नजर आया.
कुछ युवा और लोग यहां होली मनाने जरूर पहुंचे लेकिन पहले वाला मंजर न देख कर घरों की तरफ रवाना हो गए. वहीं, मंडी शहर के अधिष्ठाता राज माधव राय मंदिर में भी रंग लगाने वालों का कम ही जमावड़ा देखने को मिला.
हालांकि राज माधव राय की पालकी उसी शान-शौकत के साथ निकाली गई. लोगों ने नाच गाकर पालकी को पूरे शहर में घुमाया और राज माधव राय पर गुलाल फैंका. इस पूरे महोत्सव के दौरान मंडी शहर में कुछ ही लोग नजर आ जाए. बता दें कि छोटी काशी की होली प्रदेश में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी काफी लोकप्रिय है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस ने होली के जश्न में खलल डाल दिया है.
ये भी पढ़ें:12 मार्च से पांचवीं-आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं , बिलासपुर में 7749 बच्चे देंगे वार्षिक परीक्षा