हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में होला मोहल्ला त्योहार की धूम, गुरूद्वारे में भंडारे का आयोजन - मंडी की खबरें

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होला मोहल्ला के उपलक्ष्य में 7 से 9 मार्च तक गुरुद्वारा सिंह सभा पंडोह में गुरु का अटूट लंगर लगाया गया है. लंगर का आयोजन संत बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले अमृतसर साहिब की ओर से किया गया है.

hola mohalla festival  organized in mandi
होला मोहल्ला की धूम

By

Published : Mar 7, 2020, 11:40 AM IST

मंडी: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होला मोहल्ला के उपलक्ष्य में 7 से 9 मार्च तक गुरुद्वारा सिंह सभा पंडोह में गुरु का अटूट लंगर लगाया गया है. लंगर का आयोजन संत बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले अमृतसर साहिब की ओर से किया गया है.

गौरतलब है कि यह लंगर मणिकर्ण जाने वाले यात्रियों के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित गरुद्वारा गुरु नानक देव जी महाराज में सिंह सभा पंडोह पंजीकृत में लगाया जाता है. जानकारी देते हुए सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरनाम सिंह ने बताया कि यह लंगर पिछले 10 सालों से लगातार हर साल लगाया जा रहा है.

वीडियो

लंगर में अमृतसर से आई हुई संगत के साथ पंडोह वासियों का भी काफी सहयोग रहता है. अमृतसर से आए हुए बाबा तरलोचन सिंह ने बताया कि मणिकर्ण आने-जाने वाले सभी श्रद्धालु इस लंगर का आनंद ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details