सराज:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी में शुक्रवार को ऐतिहासिक लवी मेले का समापन हो गया. चार दिवसीय लवी मेले का समापन दस देवी-देवताओं की मौजूदगी में हुआ. श्रद्धा के प्रतीक देवी-देवताओं के देव रथ को अच्छे से सजाया गया था. मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया और मन्नत मांगी. समापन अवसर पर पूरी छतरी वैली वाद्य यंत्रों से गूंज उठी. इतिहास में पहली बार दो भाइयों देव च्वासी नाग और देव चपलादूं का मिलन हुआ. (Lavi fair concludes of Chhatri) (Historical Lavi fair concludes)
छतरी लवी मेले में ये देवी-देवता रहे मौजूद- छतरी लवी मेले का आयोजन मेला कमेटी प्रधान अंकू, कोषाध्यक्ष कमलेश व अन्य पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा करवाया गया था. इस लवी मेले में मगरू महादेव जी छतरी, देव बायला नारायण विष्णु जी जंजैहली, नाग च्वासी सिद्ध जी महोग, नाग चपलांदु जी पनाहर, नाग हुंगलू जी खन्योल च्वासी, देव मङेहला मेहरीधार, देव धनेलू खींह, देव नारायण नरेंटू, माता गाङा दुर्गा जंजैहली, देव खोङा छत्तरी के देवरथ ने अपने देवलुओं के साथ भाग लिया.