मंडी:हिमाचल में किसान और पशुपालकों के लिए हिमगंगा योजना शुरू होगी. यह बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में कही. सीएम का दावा है कि इस योजना के शुरू होने से पशुपालकों को दूध की सही कीमत मिलेगी. इस योजना के लिए उन्होंने 500 करोड़ की घोषणा की है. शुरुआत में कुछ क्षेत्रों में यह योजना पायलट आधार पर शुरू होगी. उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए नए प्लांट स्थापित किए जाएंगे और मौजूदा प्लांट्स को भी अपडेट किया जाएगा.
पशुओं को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए 44 मोबाइल वैन के माध्यम से पशु चिकित्सा सेवा शुरू की जाएगी. वहीं, दूध, सब्जी, फूलों के उत्पादन के लिए कृषि क्लस्टर बनाए जाएंगे. सीएम खेत संरक्षण योजना के तहत जालीदार फैंसी के लिए सब्सिडी दी जाएगी. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकारी संस्थाओं का गठन किया जाएगा. सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर पर 50 प्रतिशत उपदान दिया जाएगा. कई सालों से प्रदेश के सड़कों पर बेसहारा घूम रहे पशुओं के लिए भी सीएम ने बजट में दरियादिली दिखाई है. बेसहारा पशुओं की सूचना देने के लिए सरकार एक ऐप तैयार करेगी ताकि सड़कों को बेसहारा पशुओं से मुक्त किया जा सके.