मंडी:जिला मंडी में दिव्यांग दर-दर भटकने को मजबूर हैं. कारण है दिव्यांगों के लिए जिले में भवन का न होना. जिले में दिव्यांग पिछले लंबे समय से सरकार व प्रशासन से दिव्यांगों के लिए स्थाई भवन की मांग कर रहे हैं. लेकिन आश्वासन के सिवा आज दिन तक उन्हें कुछ भी नहीं मिला है. दिव्यांग कभी भूतनाथ मंदिर तो कभी राज देवता माधवराय परिसर में खुले में बैठकर अपनी बैठकें कर रहे हैं.
वीरवार को हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की बैठक माधवराय मंदिर परिसर में संपन्न हुई. बैठक में जहां भवन की मांग जोरों शोरों से उठाई गई, वहीं लंबित मांगों पर भी चर्चा की गई.
बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था की अध्यक्ष हेमलता पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट के दौरान भी दिव्यांगों को निराश ही किया है. बजट को लेकर दिव्यांगों में आशा थी उनकी पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी. परंतु बजट के दौरान भी दिव्यांगों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोतरी की मांग उठाई है.