सिराज/मंडीःमंडी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज हल्के के बालीचौकी में रेशम कीटपालन कार्यशाला में शिरकत की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार के 3 साल बीत जाने के बाद भी विपक्ष मुद्दे की तलाश में हैं, लेकिन सरकार को घेरने के लिए उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.
मजबूरन लेना पड़ता है कर्ज
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वे हिमाचल के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले लोगों ने प्रदेश को कर्ज में डुबो कर रख दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से ही अत्याधिक कर्ज के चलते अब हर सरकार को मजबूरन विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है.
लोगों के बीच ले जाएंगे विकास यात्रा रथ
जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में वे प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. सरकार हिमाचल की विकास यात्रा रथ जनता के बीच ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती पर 51 बड़े कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की नई पीढ़ी को हिमाचल की विकास यात्रा से परिचित करवाएंगे.
ये भी पढ़ेंःकिन्नौर में मिला स्नेह आजीवन याद रहेगाः राज्यपाल